10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति की दीर्घायु के लिए इस माह वट-सावित्री व्रत, जल की महत्ता को लेकर निर्जला एकादशी

हरेक साल जून का महीना तपती गर्मी लेकर आती है. इस बार ज्येष्ठ गर्मी से तपा रहा है. इसी बीच श्रद्धालु व्रत-त्योहार मनायेंगे. पति-पत्नी के रिश्तों को प्रगाढ़ करने के लिए एवं पति की दीर्घायु के लिए सुहागिन वट-सावित्री व्रत रखेंगी,

हरेक साल जून का महीना तपती गर्मी लेकर आती है. इस बार ज्येष्ठ गर्मी से तपा रहा है. इसी बीच श्रद्धालु व्रत-त्योहार मनायेंगे. पति-पत्नी के रिश्तों को प्रगाढ़ करने के लिए एवं पति की दीर्घायु के लिए सुहागिन वट-सावित्री व्रत रखेंगी, तो इसी माह में जल की महत्ता को प्रदर्शित करने वाला व्रत निर्जला एकादशी है. पंडित अंजनी शर्मा ने बताया कि इस माह सूर्य अत्यंत शक्तिशाली और ऊर्जावान रहता है, इसलिए पूरे महीने में पृथ्वी बहुत गर्म रहती है. इसके साथ ही इस माह में धर्म का संबंध जल से भी माना जाता है. जब धरती में तपन बढ़ेगी तो वह धरा की सारी नमी सोख लेगी. इसलिए यह महीना जल संरक्षण का भी संदेश देता है. इसलिए इस महीने में निर्जला एकादशी का व्रत करना पानी की जरूरत को दर्शाता है. इस माह में निर्जला एकादशी के अलावा भी कई सारे व्रत-त्योहार मनाये जायेंगे.

तारीख व्रत और त्योहार

2 जून अपार एकादशी

4 जून कृष्ण पक्ष प्रदोष व्रत

6 जून वट सावित्री पूजा,जेठ अमावस्या,शनि जयंती

9 जून महाराणा प्रताप जयंती

10 जून विनायक चतुर्थी

14 जून धीमावती जयंती

15 जून मकर संक्रांति

16जून गंगा दशहरा

18 जून निर्जला एकादशी

19 जून प्रदोष व्रत

जून माह में शहर के महत्वपूर्ण कार्यक्रम

एक जून : विश्व दुग्ध दिवस, वैश्विक अभिभावक दिवस

दो जून : आइएमए-एएमएस का स्टेट कांफ्रेंस

तीन जून : विश्व साइकिल दिवस

पांच जून : विश्व पर्यावरण दिवस

सात जून : विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस

आठ जून : विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस

12 जून : बाल श्रम विरोधी विश्व दिवस

14 जून : विश्व रक्तदाता दिवस

15 जून : विश्व पितृ दिवस -जून का तीसरा रविवार

17 जून : बकरीद (संभावित)

20 जून : विश्व शरणार्थी दिवस (अंतर्राष्ट्रीय)

21 जून : विश्व संगीत दिवस

21 जून : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, शहर के विभिन्न संगठनों का कार्यक्रम

21 जून – ग्रीष्म संक्रांति

22 जून- विश्व वर्षावन दिवस

23 जून – अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस

23 जून – संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस

23 जून – अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस

29 जून: राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें