19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मायागंज अस्पताल में कतार में खड़े छह मरीज बेहोश

मायागंज अस्पताल में कतार में खड़े छह मरीज बेहोश

वरीय संवाददाता, भागलपुर मायागंज अस्पताल के ओपीडी परिसर में बुधवार को मरीजों की भीड़ के कारण भीषण गर्मी व उमस का माहौल हो गया. हवा का वेंटिलेशन नहीं होने के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. घुटन के कारण पंजीयन के लिए कतार में खड़े छह मरीज बारी-बारी से बेहोश होते रहे. एक मरीज जैसे ही बेहोश होकर गिरता, गार्ड उसके मुंह पर पानी का छींटा मारकर उसे होश में लाता. लगातार बेहोश हो रहे मरीज को देखकर दूसरे मरीज भी चक्कर खाकर गिरते रहे. ओपीडी में कुल मिलाकर 1657 मरीजों ने इलाज कराया. वहीं इतनी ही संख्या में मरीज के परिजन साथ आये थे. ओपीडी के हेल्थ मैनेजर मधुकर कुमार ने बताया कि भीड़ व उमस के कारण मरीज परेशान रहे. पंजीयन काउंटर से लेकर अन्य जगहों पर पंखा भी लगाया गया है. नाथनगर से इलाज के लिए आयी महिला ने बताया कि अपने बेटे का इलाज कराने आये थे. बेटा चक्कर खाकर गिर गया. आनन-फानन में उसे बाहर लेकर आये. तब जाकर उसे होश आया. मरीजों व परिजनों ने कहा कि ओपीडी भवन में एसी की व्यवस्था नहीं है. इतनी भीड़ के कारण लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें