प्रतिनिधि, तारापुर. तारापुर में मनचले पर पुलिस का खौफ नहीं है. तभी तो मनचले बेखौफ होकर लगातार आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार की रात मनचले युवक ने अल्पसंख्यक गांव गाजीपुर में एक 16 वर्षीय युवती के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया. इस मामले में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि मंगलवार की रात दस बजे गाजीपुर में एक 16 वर्षीय युवती अपनी ही गली के दुकान में मार्टिन लेने गयी थी. दुकान बंद होने के कारण वह घर वापस लौट रही थी. तभी गांव के एक युवक ने उसका मुंह दबाकर उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा. किसी प्रकार युवती ने शोर मचायी. तब घर के बाहर बैठे उसके नाना-नानी दौड़कर आये और युवती को मनचले युवक से बचाया. वहीं युवती के नाना-नानी के विरोध करने पर युवक के पिता और भाई ने पीड़िता के नाना-नानी और युवती को गाली-गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी. इस मामले में युवती ने तारापुर थाना में पास्को एक्ट के तहत आवेदन दी है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी रागिनी कुमारी ने की है. समाचार लिखे जाने तक मनचले युवक की गिरफ्तारी नहीं की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है