13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइजी व एसएसपी पहुंचे अतरी, चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

क जून को अतरी विधानसभा क्षेत्र में जहानाबाद संसदीय क्षेत्र को लेकर मतदान होना है. इस बाबत तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को आइजी क्षत्रनील सिंह व एसएसपी आशीष भारती अतरी थाना पहुंचे.

गया. एक जून को अतरी विधानसभा क्षेत्र में जहानाबाद संसदीय क्षेत्र को लेकर मतदान होना है. इस बाबत तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को आइजी क्षत्रनील सिंह व एसएसपी आशीष भारती अतरी थाना पहुंचे और वहां नीमचक बथानी पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के अधीन आनेवाले पुलिस पदाधिकारियों के साथ घंटों बैठक की और चुनाव आयोग के गाइडलाइन से अनुसार अतरी विधानसभा क्षेत्र में की गयी सुरक्षा व्यवस्था जा जायजा लिया. पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए आइजी व एसएसपी ने कहा कि माइक्रो स्तर पर छानबीन कर लें. किसी भी प्वाइंट पर चूक नहीं हो, इस बाबत हमेशा चौकस रहे. अतरी विधानसभा क्षेत्र के अधीन आनेवाले सभी थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क रहें. साथ ही सीमावर्ती दूसरे जिलों के पुलिस पदाधिकारियों से भी संपर्क में रहें, ताकि बॉर्डर का फायदा अपराधी या असामाजिक तत्व नहीं उठा सकें. इस बैठक में एएसपी जावेद अंसारी, नीमचक बथानी के डीएसपी, नीमचक बथानी के सर्किल इंस्पेक्टर, गेहलौर, अतरी, महकार, खिजरसराय, सरबहदा व नीमचक बथानी के थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें