समस्तीपुर : सोनपुर मंडल टिकट चेकिंग स्टाफ की अलग-अलग समूह बनाकर विभिन्न रेलखंडों पर मंगलवार की सुबह 8 बजे से रात्रि 20 बजे तक मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. मंडल से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में औचक जांच कराई गई. इसके अतिरिक्त सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, बरौनी, खगड़िया, मानसी, नवगछिया आदि रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली सभी यात्री रेलगाड़ियों के एसी कोच, विकलांग, महिला कोच तथा पैंट्री कार की भी जांच की गई. एटीवीएम एवं यूटीएस मोबाइल एप के द्वारा टिकट खरीदने हेतु यात्रियों को जागरूक भी किया गया. मेगा टिकट जांच के दौरान 1 दिन में बिना टिकट पाये गये 5 हजार 863 मामलों से किराया व जुर्माना सहित कुल 40 लाख 83 हजार 711 रुपये वसूल किये गये. रेल प्रशासन द्वारा आने वाले दिनों में इस तरह के और भी टिकट चेकिंग अभियान चलाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है