विभूतिपुर : प्रखंड के खदियाही चौक के निकट दूर देहात द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे युवाओं के बीच बुधवार को उत्प्रेरण कार्यक्रम संपन्न हुआ. अध्यक्षता संस्था सचिव प्रभु नारायण झा ने की. उन्होंने अपने अध्यक्षीय संबोधन में युवाओं के बीच भाषा कौशल, जीवन कौशल व व्यवहार कौशल को विकसित कर अपने व्यक्तित्व व नेतृत्व क्षमता को स्थापित करने के गूढ़ को बताया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कौशल प्रबंधक मनीष कुमार ने युवाओं से एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर इससे जुड़ने की अपील की. उन्होंने युवाओं से प्रतियोगी भावना का विकास कर अपनी पहचान स्थापित करने के कई नुस्खे सिखलाये. डीएसएम श्री कुमार ने युवाओं से लक्ष्य निर्धारित कर भविष्य संवारने की अपील की. मौके संस्था के प्रशिक्षण समन्वयक पिंटू कुमार, प्रोग्राम इंचार्ज रूपेश कुमार झा, एलएफ नीतीश कुमार, मुकुल कुमार, रवीना कुमारी, श्रवण कुमार दास, निकिता भारती, गुड़िया कुमारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है