केवटी. ससमय विद्यालय पहुंचने की आपाधापी में एक ही दिन में अलग-अलग घटनाओं में प्रखंड के स्कूलों में पदस्थापित तीन शिक्षक-शिक्षिकाएं जख्मी हो गये. दरभंगा-जयनगर मुख्य सड़क मार्ग एनएच-527 बी पर ननौरा चौक के निकट एक कुत्ते को बचाने में बाइक सवार शिक्षक शारदानंद झा जख्मी हो गये. बताया जाता है कि वे बाइक से दरभंगा से राजकीय मध्य विद्यालय कन्या केवटी जा रहे थे, इसी दौरान ननौरा चौक के निकट अचानक सड़क पर कुत्ता आ गया. उसको बचाने में केवटी निवासी शिक्षक शारदानंद झा जख्मी हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग व परिजनों ने उन्हें सीएचसी केवटी-रनवे में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया. परिजन उन्हें दरभंगा के एक निजी अस्पताल ले गये. दूसरी घटना धेपुरा चौक के समीप एक निजी स्कूल वाहन की ठोकर से बाइक सवार शिक्षक-शिक्षिका जख्मी हो गये. बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार शिक्षक राजा बाबू शर्मा व शिक्षिका कुमारी बबीता राजकीय मध्य स्कूल बेहटा जा रहे थे. इसी दौरान धेपुरा चौक के निकट एक निजी स्कूल वाहन की ठोकर लगने से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों को सीएचसी केवटी-रनवे में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने छुट्टी कर दी. जख्मी शिक्षक के परिजनों ने बताया कि जब से स्कूल का समय सुबह छह बजे कर दिया गया है, मुश्किलें बढ़ गयी हैं. समय पर स्कूल पहुंचने के चक्कर में नित्य घर में भी आपाधापी मची रहती है. यह हादसा हड़बड़ी के कारण ही हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है