देवदांड़ थाना की पुलिस ने मंगलवार को काम का हवाला देकर ले जाने के क्रम में पांच नाबालिगों को पकड़ लिया. इसके साथ ले जाने वाले संचालक को भी पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया. सभी बच्ची अमड़ापाड़ा की नाबालिग है. इनको गांव के ही किसी परिचित द्वारा काम के लिए ले जाया जा रहा था. इसकी सूचना देवदांड़ थाना को दी गयी. पुलिस ने बताया कि पहले तो परिजनों द्वारा थाना को फोन कर सूचित किया गया कि उनके घरों से नाबालिगों को बहला-फुसला कर ले जाया गया है. लेकिन थाना पहुंचने के बाद परिजनों ने ही पल्ला झाड़ लिया. कहा कि उनके परिचित के साथ बच्चियां जा रही थी. बताया कि बच्चियों को गोड्डा के पांडुबथान काम करने के लिए लाया जा रहा था. मामले को लेकर दूसरे दिन देवदांड़ थाना प्रभारी रोहित यादव ने बाल संरक्षण कार्यालय को सूचित कर दिया. इसके बाद बच्चियों को सकुशल सीडब्ल्यूसी पहुंचा दिया गया. वहां भी जांच पड़ताल की गयी. संदेह के आधार पर नाबालिग के परिजनों को फोन के माध्यम से बात किया तो जानकारी प्राप्त हुआ. इसके तुरंत बाद थाना के साथ-साथ कई लोगों को सूचना दी गयी. फिलहाल इस मामले को गोड्डा सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया गया है. जांच पड़ताल जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है