21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गालूडीह बराज के पास बेहोश मिला बहरागोड़ा का मजदूर, अस्पताल में मौत

पुलिस ने उठाकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टर बोले- केस संदिग्ध, धालभूमगढ़ स्टेशन में उतरना था, उतर गया गालूडीह में, पैदल चला गया बराज, विधायक रामदास सोरेन ने परिजनों से मिलकर मदद का दिया भरोसा

गालूडीह. गालूडीह बराज के पास बुधवार की दोपहर बहरागोड़ा का मजदूर श्रीमत हांसदा (41) बेहोशी हालत में मिला. गालूडीह पुलिस ने उठाकर घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर मजदूर की पत्नी रानी हांसदा, बच्चे और परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. मजदूर धरमपुर गांव निवासी था. चिकित्सक डॉ विकास भेगरा ने संदिग्ध हालत में मौत बताते हुए पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेजने की बात कही. सूचना पाकर घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन पहुंचे. परिजनों से जानकारी ली. हर संभव मदद का भरोसा दिया. गुरुवार को एमजीएम अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम होगा.

तमिलनाडु जा रहा था, रास्ते में तबीयत बिगड़ी तो वापस आ रहा था

पत्नी रानी हांसदा ने बताया कि दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. पति तमिलनाडु में मजदूरी करते थे. चुनाव के समय घर आये थे. 26 मई को घर से तमिलनाडु के लिए निकले. रास्ते में उनकी तबीयत खराब हो गयी. इसकी जानकारी फोन पर दी थी. बड़बिल स्टेशन के पास तबीयत खराब होने पर जीआरपी व आरपीएफ ने चिकित्सा कराया था. घर लौटने की इच्छा जतायी और घर लौट रहे थे. वह धालभूमगढ़ स्टेशन में उतरकर बस से बहरगाोड़ा आना था. वे गालूडीह स्टेशन पर उतर गये. पैदल गालूडीह बराज की ओर चले गये. इसकी सूचना उन्होंने परिजनों को फोन पर दी. बराज के पास उन्हें बेहोशी की हालत में मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें