रजौन. भागलपुर हंसडीहा रेलखंड पर कतरिया नदी पुल के समीप रेल ट्रैक पर मंगलवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला. जब इसकी जानकारी स्वजन को हुई तो कोहराम मच गया. परिजनों के चीत्कार से लोगों की आंखे नम हो गयी. घटना की जानकारी होने पर काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. जानकारी के अनुसार भागलपुर हंसडीहा रेलवे ट्रैक पर मंगलवार देर रात कतरिया पुल के पास एक युवक का शव पड़ा था. शव मिलने की जानकारी होते ही दर्जनों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गये. इसी बीच पुलिस ने सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची. इस बीच युवक की पहचान धौनी निवासी मन्नू सिंह के पुत्र भैरव सिंह के रूप में की गयी है. स्वजनों का कहना है कि मंगलवार की शाम वह बगीचा में आम की रखवाली करने की बात कह कर घर से निकला, लेकिन देर रात रेल पटरी पर उसकी लाश मिली. युवक के शरीर पर ट्रेन से कटने का कोई प्रत्यक्ष निशान नहीं मिला है. सिर में एक दो जगह चोट का निशान मिलने से मामला संदिग्ध लग रहा है. रजौन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा की परिजनों के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
खेत के बकरी हटाने की बात पर महिला की पिटाई
रजौन . प्रखंड के जगदीशपुर कटिया गांव में फसल खा रही बकरी को भागने पर महिला की जमकर धुनाई कर दी. इस मामले में महिला के आवेदन पर केस दर्ज किया है. रजौन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर कटिया रिंकु देवी ने अपने पड़ोसी पर मारपीट का आरोप लगाया है. आरोप है की खेत में फसल खा रही बकरी थी. जिसपर रिंकू देवी ने बकरी को भागा दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है