बाराहाट. थाना क्षेत्र के एक गांव से बीते 23 मई को शादी के नीयत से एक युवती का अपहरण कर लिया गया था. मामले को लेकर युवती की मां पिंकी देवी ने बाराहाट थाना में बिते 23 मई को घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज किये जाने के साथ ही युवती की बरामदगी को लेकर क्षेत्र में लगातार छापेमारी की जा रही थी. पुलिस के बढ़ते दबाव को देखकर आरोपियों ने बुधवार को युवती को भेड़ा मोड़ चौक पर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस पदाधिकारी राजू कुमार ठाकुर ने युवती बरामद करते हुए 164 के बयान के लिए महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ बांका भेजा गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि बीते छह दिन पूर्व एक युवती का शादी के नियत से अपहरण कर लिया गया था. जिसे बुधवार को पुलिस पदाधिकारी राजू कुमार ठाकुर के द्वारा बरामद कर 164 के बयान के लिए न्यायालय भेजा गया है. न्यायालय का निर्देश मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है