कटोरिया. कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर कटोरिया थाना अंतर्गत इनारावरण गांव के ओमनगर में बुधवार की दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं समेत तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. सड़क किनारे महुआ पेड़ के नीचे छांव में बैठकर महिलाएं आपस में बातचीत कर रही थी. तभी देवघर की ओर से आ रही अनियंत्रित बाइक ने उन्हें धक्का मार दिया. घायलों में ओमनगर निवासी शनिचर पुझार की पत्नी पनिया देवी (60वर्ष), टहलू पुझार की पत्नी उगवा देवी (70वर्ष) एवं सतलेटवा गांव निवासी स्व दीपलाल यादव का पुत्र सह बाइक चालक सुधीर यादव (28वर्ष) शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डा विनोद कुमार ने उनका प्राथमिक उपचार किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार ओमनगर में गर्मी से बचने के लिए महिलाओं का एक दल महुआ पेड़ की छांव में बैठी थी. उधर सतलेटवा गांव निवासी सुधीर यादव अपने भतीजों को देवघर से उपचार कराकर घर लौट रहा था. ओमनगर स्थित तीखे मोड़ पर चालक द्वारा संतुलन खो दिये जाने के कारण यह दुर्घटना घटी. गंभीर रूप से जख्मी पनिया देवी की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. देवघर सदर अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है