Weather Forecast: दिल्ली में बुधवार शाम अचानक मौसम में बदलाव आया और आसमान में बादल छा गए तथा कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई जिसने दिल्ली के लोगों को कुछ राहत दी. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रह सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. शुक्रवार से तापमान में कुछ कमी आने लगेगी. जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
52.9 डिग्री सेल्सियस तापमान सेंसर में खराबी के कारण दर्ज हुआ
इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग(IMD) की ओर से बताया गया है कि मुंगेशपुर में अन्य स्टेशनों की तुलना में 52.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था जोकि सेंसर में खराबी के कारण हुआ. बुधवार को दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान शहर के विभिन्न हिस्सों में 45.2 डिग्री से 49.1 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
बिहार में भीषण गर्मी
बिहार में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर बिहार के 6 जिला मधुबनी, सुपौल, अररिया ,किशनगंज के साथ-साथ पूर्णिया और कटिहार में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि इससे गर्मी से निजात नहीं मिलेगी. अभी बिहार में भीषण गर्मी से निजात मिलने के कोई आसार नहीं है.
झारखंड का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 30 और 31 मई को गर्मी की स्थिति झारखंड में इसी तरह से रहेगी. पलामू प्रमंडल के साथ कई जिलों में भीषण गर्मी लोगों को परेशान करेगी. हीट वेव की स्थिति नजर आ सकती है. इसके बाद ही मौसम में बदलाव की संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 30 मई को सूबे के पश्चिमी, दक्षिणी तथा निकटवर्ती मध्य हिस्से में भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं. वहीं 31 मई को राज्य के उत्तर-पश्चिमी इलाके में हीट वेव की स्थिति रह सकती है. संताल और कोल्हान वाले हिस्से में मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं.
केरल और पूर्वोत्तर में आज मानसून के दस्तक देने का अनुमान
दक्षिण पश्चिम मानसून पूर्वानुमान से एक दिन पहले आज केरल तट और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग ने बुधवार को कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगमन के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी रहेंगी. आपको बता दें कि विभाग ने पहले केरल में 31 मई तक मानसून के दस्तक देने का अनुमान जताया था. अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर और असम में मानसून के आगमन की सामान्य तिथि 5 जून है.
Read Also : Bihar Weather: बिहार में गर्मी ने तोड़ा 128 साल पुराना रिकार्ड, औरंगाबाद सबसे गर्म
इन राज्यों में बारिश के आसार
स्काइमेट वेदर के अनुसार, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तमिलनाडु के साथ-साथ तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और कोंकण और गोवा में हल्की बारिश की संभावना है. राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना व्यक्त की गई है.
इन राज्यों में चलेगी लू
स्काइमेट वेदर के अनुसार, गुरुवार को राजस्थान के अधिकांश हिस्सों, हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति देखने को मिल सकती है. वहीं विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में लू की स्थिति लोगों को परेशान कर सकती है.