17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनके एरिया में द्विपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक नियमित करें : डीएमएस

द्विपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक प्रत्येक तीन महीने में एक बार आवश्यक रूप से होनी चाहिए.

प्रतिनिधि, डकरा एनके एरिया विपरीत परिस्थितियों के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में द्विपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक प्रत्येक तीन महीने में एक बार आवश्यक रूप से होनी चाहिए. उक्त बातें रांची रिजन के डीएमएस अधिकारी आफताब आलम ने बुधवार को डकरा वीआइपी क्लब में आयोजित एनके एरिया त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि अभी से ही मानसून सत्र में की जानेवाली तैयारी को लेकर गंभीरता पूर्वक काम होना चाहिए. इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए सभी कार्यस्थल पर पीने का पानी, हेवी मशीनों में एसी लगवाने, खदानों का हाई वाॅल ठीक करने का निर्देश प्रबंधन को दिया है. बैठक में उठाये गये मुद्दे को नोट कर उसमें हुए प्रगति की रिपोर्ट उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया.इ सके पहले समिति सदस्य गोल्टेन प्रसाद यादव, शैलेश कुमार, प्रेम कुमार, हरेंद्र राम, धीरज कुमार सिंह और ध्वजाराम धोबी ने अपने संगठन की ओर से सुरक्षा संबंधी मामलों को उठााया. स्वागत भाषण महाप्रबंधक सुजीत कुमार, अध्यक्षता आफताब आलम, संचालन और धन्यवाद ज्ञापन राजेंद्र प्रसाद ने किया. इस अवसर पर रत्नाकर शूरी, पी हनुमंता राव, रवींद्र बैठा, एमके जेना, एसके सिंह, केके झा, राजेश रंजन, अनुज कुमार, एके सिंह, शकील अख्तर, टी एक्का, सुजीत रंजन सहित सभी खान सुरक्षा अधिकारी, कर्मचारी, आउटसोर्स कंपनियों के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे. प्रभात खबर में छपी खबर पर हुई चर्चा : डकरा कोयला खदान के असुरक्षित हाई वाॅल को लेकर बुधवार को प्रभात खबर में छपी खबर पर भी चर्चा की गयी. पीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि वहां बेंच बनाकर क्षेत्र को सुरक्षित किया जायेगा. मोनेट वाशरी प्रबंधन की मनमानी पर भी चर्चा हुई और उसपर कार्रवाई करने की बात कही गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें