26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुमार बीएड कॉलेज में दो दिवसीय नेशनल सेमिनार शुरू

जीटी रोड खरनी स्थित कुमार बीएड कॉलेज में बुधवार से दो दिवसीय नेशनल सेमिनार शुरू हो गया.

प्राचीन ग्रंथों में छिपे रहस्य सामने लाएं, यही नयी शिक्षा नीति की उपलब्धि होगी : पवन कुमार पोद्दार

बरवाअड्डा.

जीटी रोड खरनी स्थित कुमार बीएड कॉलेज में बुधवार से दो दिवसीय नेशनल सेमिनार शुरू हो गया. इसका उद्घाटन बुधवार को मुख्य अतिथि बीबीएमकेयू के वाइस चांसलर पवन कुमार पोद्दार, आइआइटी-आइएमएम एफडीसी, एमएमटीटीसी के को-ऑर्डिनेटर मृणालिनी पांडेय, डॉ अभिलाषा कुमारी, डॉ अजित कुमार सिंह, प्रो एसके सिन्हा, प्रो नरेश कुमार अम्बष्ठा, प्रो एसके शर्मा ने संयुक्त रूप से किया. सेमिनार में नयी शिक्षा नीति व प्रौद्योगिकी पर चर्चा होगी. मुख्य अतिथि श्री पोद्दार ने छात्र-छात्राओं व सेमिनार में शामिल हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्राचीन ग्रंथों, वेद में बहुत से रहस्यमयी बातें छुपी हुई है और विज्ञान से भरी हुई है. इसे लेकर विदेशों में वैज्ञानिक शोध कर रहे हैं और नयी प्रौद्योगिकी की खोज कर रहे हैं. हम प्राचीन ग्रंथों में छिपे रहस्य को सामने लाएं. यही नयी शिक्षा नीति की उपलब्धि होगी. वर्तमान में नयी-नयी तकनीक सामने आ रही है. टेक्निक के जरिए शिक्षा प्राप्त किया जा रहा है. लोकल को ग्लोबल तक पहुंचाना व ग्लोबल को लोकल में लाना नयी शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य है. मृणालिनी पांडेय ने विभिन्न कहानियों के माध्यम से नयी शिक्षा नीति पर अपनी बात रखी. कॉलेज के चेयरमैन प्रमोद कुमार ने स्वागत भाषण दिया. मौके पर विभिन्न पुस्तकों का विमोचन किया गया. धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ पवन कुमार ने किया. सेमिनार को सफल बनाने के लिए स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं सक्रिय हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें