खड़गपुर. झाड़ग्राम जिला अंतर्गत सांकराइल थाना के बाकड़ा इलाके में एक युवा की शादी के दिन ही उसके पिता की हादसे में मौत हो गयी. बाराती लदे पिकअप वैन ने उसे कुचल डाला, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक का नाम यदुनाथ नायक (50) बताया गया है. वह डुमुरिया गांव का निवासी था. मालूम हो कि यदुनाथ के छोटे बेटे मुकेश का विवाह था. पिकअप वैन बारातियों को लेकर गोपीबल्लभपुर की ओर जा रहा था. यदुनाथ भी बारातियों के साथ पिकअप वैन में सवार थे. इस बीच, तेज गति में पिकअप वैन के चालक ने जोरदार ब्रेक मारा, जिससे यदुनाथ का संतुलन बिगड़ गया और वह पिकअप से नीचे जमीन पर गिर गये. इसी दौरान पिकअप वैन के चालक ने रिवर्स गियर लगा दिया. यदुनाथ पिकअप वैन के पीछे थे. पिकअप वैन ने उन्हें कुचल दिया. जख्मी हालत में उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दुर्घटना के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है