16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीइओ के आदेश के बाद भी प्राचार्य ने नहीं छोड़ा प्रभार, निदेशालय में पड़ी है जांच रिपोर्ट

श्री शिव नारायण बालिका प्लस टू विद्यालय के प्राचार्य पर शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार का आरोप. जांच कमेटी ने 16 अप्रैल को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को सौंपी थी रिपोर्ट.

रांची. श्री शिव नारायण बालिका प्लस टू विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रियरंजन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) के आदेश के बाद भी प्राचार्य पद का प्रभार नहीं छोड़ा. डीइओ ने छह अप्रैल को ही प्रियरंजन को विद्यालय की वरीय महिला शिक्षक को प्रभार सौंपने का निर्देश दिया था.

ज्ञात हो कि विद्यालय की एक शिक्षिका ने प्रभारी प्राचार्य पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था. इसके बाद उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था. स्पष्टीकरण का जवाब मिलने के बाद उन्हें प्रभार छोड़ने का आदेश दिया गया. इसके बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय स्तर से भी मामले की जांच करायी गयी. जांच कमेटी ने जांच रिपोर्ट 16 अप्रैल को ही माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेज दी, पर निदेशालय द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने डीइओ के प्रभारी प्राचार्य को पद छोड़ने के आदेश पर भी कोई रोक नहीं लगायी है. इधर, प्रभारी प्राचार्य के पद नहीं छोड़ने के कारण विद्यालय के शिक्षकों को वेतन नहीं मिल रहा है.

शत प्रतिशत रिजल्ट वाले शिक्षक को भी शोकॉज

इधर, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने खराब रिजल्ट को आधार बनाकर विद्यालय के शिक्षकों को शोकॉज जारी कर दिया. माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी पत्र में विद्यालय का लगातार रिजल्ट खराब होने का हवाला दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने उन शिक्षकों को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया, जिनके विषय का रिजल्ट पिछले कुछ वर्षों से लगातार शत प्रतिशत हो रहा है.

चार जून के बाद लिया जायेगा निर्णय : निदेशक

माध्यमिक शिक्षा निदेशक उत्कर्ष गुप्ता का कहना है कि पूरे मामले की जानकारी है. चार जून के बाद इस संबंध में निर्णय लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें