15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीके रॉय में मैथ में नामांकन के लिए सबसे अधिक 94 प्रतिशत कटऑफ

बीबीएमकेयू में यूजी सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी

वरीय संवाददाता, धनबाद.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के एडमिशन सेल द्वारा यूजी सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए बुधवार को पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है. मंगलवार की शाम तक धनबाद व बोकारो के 41 अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में संचालित 29 कोर्स के लिए मेरिट लिस्ट जारी की गयी है. पहली मेरिट लिस्ट में धनबाद के कॉलेजों में सबसे अधिक कटऑफ पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में गणित विषय के लिए गया है. यहां गणित में ओपेन मेरिट में 94 प्रतिशत कटऑफ गया है. यह किसी भी कॉलेज और किसी भी विषय के लिए सर्वाधिक कटऑफ है. इसके बाद इसी कॉलेज में जूलॉजी का कटऑफ सबसे अधिक गया है. जूलॉजी का कटऑफ 92 प्रतिशत है. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में मैथ के लिए सर्वाधिक 87 प्रतिशत कटऑफ है. बोकारो में बीएस सिटी कॉलेज में मैथ के लिए सबसे अधिक कटऑफ 88.5 प्रतिशत है.

पीके रॉय में सबसे अधिक नौ विषयों में सीट से अधिक आवेदन :

यूजी सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए नौ विषयों में सीट से अधिक आवेदन आये हैं. जिन विषयों में सीट से अधिक आवेदन आये हैं उनमें मैथ और जूलॉजी के साथ कॉमर्स (ओपेन मेरिट में कटऑफ 84 प्रतिशत), कमेस्ट्री (87), इंग्लिश (80), हिन्दी (77), इतिहास (80.3), फिजिक्स (85.49) और पॉलिटिकल साइंस (77.7) शामिल हैं. शेष विषयों में आवेदन करने वाले सभी वैध छात्रों का चयन कर लिया गया है. इसके बाद एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में पांच विषयों के लिए सीट से अधिक आवेदन मिले है. इनमें मैथ, इतिहास (79), पॉलिटिकल साइंस (70), हिन्दी (77) और जूलॉजी (86.7 ) शामिल हैं. शेष विषयों में सीट से कम आवेदन आये हैं. ऐसे में सभी वैध आवेदकों को मेरिट लिस्ट में शामिल कर लिया गया है. आरएसपी कॉलेज में केवल इतिहास में सीट से आवेदन के कारण मेरिट लिस्ट जारी किया गया है. यहां इतिहास में 74.16 प्रतिशत कटऑफ गया है. शेष सभी विषयों में सभी वैध आवेदकों का चयन किया गया है. बीएसके कॉलेज मैथन में इतिहास का कटऑफ 75.1 प्रतिशत, इंग्लिश में 77.2 प्रतिशत और हिन्दी में 45.32 प्रतिशत है. शेष विषयों में यहां सभी छात्रों का चयन किया गया है. सिंदरी कॉलेज में इतिहास में 70.4 प्रतिशत कटऑफ रहा है. शेष विषयों में सभी वैध आवेदकों का लिस्ट में शामिल किया गया है. वहीं बोकारो में बीएस सिटी कॉलेज मैथ के साथ इंग्लिश में 75 प्रतिशत और इतिहास में 72.9 प्रतिशत कटऑफ गया है. शेष विषयों में सभी वैध आवेदकों का चयन किया गया है. चास कॉलेज में इतिहास का कटऑफ 74.16 और इंग्लिश का कटऑफ 67 प्रतिशत रहा है. शेष विषयों में सभी वैध आवेदकों का चयन हो गया है. केबी कॉलेज बेरमो में इतिहास के लिए कटऑफ 67.98 प्रतिशत रहा है. शेष विषयों में सभी वैध आवेदकों का चयन किया गया है.

गुरुवार से शुरू होगा नामांकन :

मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद गुरुवार से चयनित छात्र अपने संबंधित कॉलेज में नामांकन ले सकते हैं. नामांकन सात जून तक चलेगा. विवि के एडमिशन सेल ने चयनित छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है. छात्र का संबंधित कालेजों में दस्तावेज सत्यापन शुरू हो जाएगा. सभी दस्तावेज (सीएलसी और माइग्रेशन मूल रूप में) प्रस्तुत करें. इसमें विशेष रूप से जाति, इडब्ल्यूएस, खेल, वार्ड केस, पीडब्ल्यूडी और अन्य वेटेज प्वाइंट के प्रमाणपत्र शामिल हैं. पीडब्ल्यूडी एवं रक्षा कोटा श्रेणी वाले आवेदकों को सलाह दी गई है कि एडमिशन सेल से संपर्क करें, भले ही उनका नाम सूची में न हो. ये स्वीकृत सीटों से अतिरिक्त कोटा है. आवेदकों को संबंधित कॉलेज में व्यक्तिगत रूप से रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. दस्तावेज सत्यापन की नियत तिथि के बाद, उम्मीदवार (रिपोर्ट नहीं किए गए) के नाम हटा दिये जायेंगे. उन्हें आगे आने वाली मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किया जाएगा. छात्रों को हिदायत दी गई है कि अंतिम तिथि का इंतजार न करें. दस्तावेज सत्यापन के बाद आवेदकों को शुल्क जमा कर प्रवेश की पुष्टि के लिए इसे कॉलेज में जमा करना होगा. कालेजों को निर्देश दिया गया है कि जैक उत्तीर्ण छात्रों से भी माइग्रेशन प्रमाणपत्र लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें