साहेबगंज. आनंदी छपड़ा में बुधवार की रात आपसी वर्चस्व को लेकर मारपीट हो गयी़ इस घटना में छह से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के राजकिशोर राम (20) व सूरज कुमार (17) एवं दूसरे पक्ष के मो हजरत (21), मेहंदी हसन (45), रुस्तम अली (40) व अली हसन (55) शामिल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. देर रात तक किसी भी पक्ष ने प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है