संवाददाता, कोलकाता
चक्रवाती तूफान रेमाल के गुजर जाने के बाद फिर से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. बुधवार को अलीपुर मौसम विभाग ने फिर से बारिश का पूर्वानुमान दिया. अंतिम चरण का मतदान एक जून को होना है. चार जून को मतगणना होगी. मौसम विभाग ने बताया कि एक जून, शनिवार से ही राज्य में बारिश शुरू होगी, जो चार दिनों तक चलेगी. बुधवार को जारी बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार व रविवार को दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में बारिश की संभावना है.
कोलकाता, नदिया, मुर्शिदाबाद, पुरुलिया, झाड़ग्राम, पूर्व मेदिनीपुर, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा व हुगली में गरज के साथ बारिश होगी. 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवा चल सकती है. उक्त दो दिन पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, बीरभूम, पूर्व बर्दवान व पश्चिम बर्दवान में बारिश के साथ 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. सोमवार व मंगलवार को भी बारिश की संभावना जतायी गयी है.
वहीं, उत्तर बंगाल में इस समय भारी बारिश हो रही है. चक्रवात उत्तर की ओर जाकर गंभीर निम्न दबाव में तब्दील हो गया है. मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार तक जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार व कूचबिहार में भारी से अति भारी बारिश होगी. उत्तर बंगाल में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. तीस्ता नदी में भी जलस्तर बढ़ गया है.
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे में केरल में माॅनसून के प्रवेश करने के लिए अनुकूल परिस्थिति बन रही है. लेकिन बंगाल में माॅनसून कब आयेगा, इसे लेकर मौसम विभाग कुछ कहने की स्थिति में नहीं है. बंगाल में जून के पहले सप्ताह में अमूमन माॅनसून का आगमन होता है. देश के बाकी हिस्सों में माॅनसून के आने के बाद ही बंगाल में माॅनसून के प्रवेश को लेकर कुछ कहा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है