पलामू : पलामू जिले के मेदनीनगर में नावा बाजार मुख्यालय स्थित पुरानी प्रखंड कार्यालय के समीप एनएच 98 पर कोयला लदे टेलर से बाइक सवार 35 वर्षीय एनामुल अंसारी जख्मी हो गया. घटना में युवक का पैर कुचल गया है. घटना बुधवार शाम 7.30 बजे के करीब बतायी जाती है. परिजनों ने युवक को इलाज के लिए लेकर रांची चले गये. इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने टेलर में आग लगा दी और चालक को जमकर पीटा. इसके बाद इलाक में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था.
पुलिस ने टेलर चालक को भीड़ की चुंगल से कराया आजाद
सूचना मिलने के बाद पलामू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और टेलर चालक को भीड़ की चुंगल से आजाद कराया. इसके बाद उन्हें थाने ले आयी. आगजनी में टेलर का इंजन जल गया. आग की लपटें तेज होने के कारण टेलर में लदा कोयला भी धूं-धूंकर जलने लगा. हालांकि, मौके पर तुंरत अग्निशामक वाहन पहुंची और आग पर काबू पाया. जिससे बड़ी घटना टल गयी.
आक्रोशित लोगों ने कई वाहनों के तोड़े शीशे
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने कई वाहनों के शीशे भी तोड़ डाला. इससे करीब ढाई घंटा तक एनएच 98 जाम रहा. इस दौरान आवागमन पूरी तरह से बाधित था. सूचना मिलने पर विश्रामपुर, छतरपुर और नावा बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर कर जाम को हटवाया. इसके बाद रात करीब 11:30 बजे जलाया गया टेलर को सड़क से हटा लिया गया.