Chandni Chowk Lok Sabha Election Results : दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट राष्ट्रीय राजधानी की सबसे चर्चित सीट है. यह सीट अभी बीजेपी के पास है. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जेपी अग्रवाल को 89,325 मतों से हरा दिया.
इस सीट पर 25 मई को वोट पड़े थे. इस निर्वाचन क्षेत्र में सेंट्रल दिल्ली, उत्तरी दिल्ली और उत्तर पश्चिम दिल्ली का हिस्सा आता है. 2019 में बीजेपी को 62 फीसद से ज्यादा वोट मिले थे. बीजेपी उम्मीदवार ने 2 लाख से ज्यादा मतों से चुनाव जीता था. डॉ. हर्षवर्धन के खिलाफ कांग्रेस से जयप्रकाश अग्रवाल चुनाव लड़े थे. उन्हें 2.9 लाख वोट मिले थे.
खंडेलवाल के खिलाफ 79 वर्षीय अग्रवाल मैदान में हैं. यह उनका 10वां लोकसभा चुनाव है. वह 1984, 1989 और 1996 में इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं. इस सीट पर कांग्रेस 9 बार जीती है. बीजेपी की पूर्व पार्टी भारतीय जनसंघ यहां से 5 बार जीती है. 1977 में यहां पर जनता पार्टी चुनाव जीती थी.
2014 में इस सीट पर बीजेपी से हर्ष वर्धन जीते थे. वहीं आप से आशुतोष फर्स्ट रनरअप रहे थे. हर्ष वर्धन को 4.3 लाख वोट मिला था. जबकि आशुतोष को 3 लाख वोट मिले थे. वोट प्रतिशत में बात करें तो हर्ष वर्धन को 44 फीसद जबकि आशुतोष को 30 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के कपिल सिब्बल को 17.95 प्रतिशत यानि 1.7 लाख वोट मिले थे.