North East Delhi Lok Sabha Election Result 2024 : दो बार से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ कांग्रेस से कन्हैया कुमार चुनाव मैदान में हैं. मनोज तिवारी ही इकलौते उम्मीदवार हैं, जिन्हें सत्तारूढ़ दल ने दिल्ली में दोबारा टिकट दिया है. बाकी 6 सीटों के उम्मीदवार बदल दिए गए हैं.
इस लोकसभा क्षेत्र में सेंट्रल दिल्ली, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली और शाहदरा का इलाका आता है. यहां पर 25 मई को वोटिंग हुई थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में गौतम गंभीर ने करीब 4 लाख वोटों के अंतर से चुनाव जीता था. उन्हें 6.96 लाख वोट मिले थे. उनके खिलाफ अरविंदर सिंह लवली ने कांग्रस की ओर से चुनाव लड़ा था. उन्हें 3 लाख से ज्यादा वोट मिले थे.
2019 के चुनाव का वोट प्रतिशत
इस बार कांग्रेस की ओर से लड़ रहे कन्हैया कुमार दूसरी बार चुनावी मैदान में उतरे हैं. 2019 में उन्होंने बिहार के बेगुसराय से चुनाव लड़ा था. उन्हें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने चुनाव में हराया था.
2014 के चुनाव में भी जीते थे मनोज तिवारी
2014 के चुनाव की बात करें तो मोदी लहर में बीजेपी ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से भोजपुरी गायक और अभिनेता मनोज तिवारी को टिकट दिया था. उस दौरान मनोज तिवारी को जनता का सर्वाधिक समर्थन मिला था. मनोज तिवारी को 45 प्रतिशत वोट मिले थे. वोटों की संख्या की बात करें तो यह 5.9 लाख थी. उनके मुकाबले में आम आदमी पार्टी ने आनंद कुमार को उतारा था, जिन्हें 34 प्रतिशत वोट मिले थे. वोटों की संख्या की बात करें तो उन्हें 4.5 लाख वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के जेपी अग्रवाल थे. उन्हें 2.1 लाख वोट मिले थे. वहीं नोटा दबाने वाले करीब 3.8 हजार मतदाता थे जबकि 2019 के चुनाव में 4.5 हजार वोटरों ने सभी उम्मीदवारों को नकार कर Nota का बटन दबाया था.