Jaggery and Roasted Gram: गुड़ और भुना हुआ चना सेहत के लिए काफी लाभकारी होते है. क्योंकि दोनों में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर में एनर्जी को बूस्ट करते हैं. आज हम इस लेख के जरिए डायटीशियन मोनिका जी से जानेंगे भुना हुआ चना और गुड़ दोनों को मिलाकर खाने से होने वाले फायदे..
गुड़ और चना में कौन से पोषक तत्व होते हैं?
मोनिका जी बताती हैं कि गुड़ और चना में प्रोटीन, विटामिन्स, फाइबर, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट, सहित कई अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसलिए सभी को रोजाना गुड़ और भुना हुआ चना खाना चाहिए. गुड़ और चना खाने से एनीमिया की समस्या दूर होती है.
हड्डियों के लिए
गुड़ और भुना हुआ चना दोनों मिलाकर खाने से हड्डियों को मजबूती मिलती है. क्योंकि गुड़ और चना में कैल्शियम पाया जाता है जो हड्डियों को कमजोर होने से बचाने में मदद करता है.
इम्यूनिटी
गुड़ और भुना हुआ चना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. गुड़ और चना में कई सारे पोषक तत्व होते हैं. अगर आप रोजाना गुड़ और भुने हुए चना का सेवन करते हैं तो इम्यूनिटी मजबूत रहेगा.
Also Read: रोजाना भीगे हुए काजू खाने के 5 जबरदस्त फायदे
पेट के लिए
गुड़ और भुना हुआ चना दोनों को एक साथ खाने से पेट संबंधी कई समस्याओं से बचा जा सकता है. क्योंकि दोनों में फाइबर पाए जाते हैं जो पाचन तंत्र को बेहतर बनाते हैं.
एनीमिया में
जिन लोगों को एनीमिया की समस्या है उन्हें गुड़ और भुना हुआ चना दोनों खाना चाहिए. क्योंकि इसमें मौजूद आयरन खून की कमी को दूर करता है. अगर आप रोजाना गुड़ और चना खाते हैं तो एनीमिया की दिक्कत दूर हो जाएगी.
Also Read: पैर के तलवे में बराबर होता है जलन तो आजमाएं ये 4 घरेलू उपाय
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.