मोतिहारी. समस्तीपुर रेल मंडल में प्रत्येक माह उत्कृष्ठ कार्य के लिए पुरस्कृत प्रतियोगिता में बापूधाम मोतिहारी दिलीप कुमार सिंह बेहतर कार्य लिए चुने गये है. मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव के अनुशंसा पर एसएस दिलीप कुमार को बेस्ट वर्कर आफ द मंथ के रूप में पुरस्कृत किया गया है. रेल प्रशासन ने एसएस को बेस्ट वर्कर ऑफ द मंथ के लिए सर्टिफिकेट के साथ प्रोत्साहन राशि भेट कर पुरस्कृत किया है. एसएस दिलीप कुमार को नन ईंटरलाॅक के दौरान संरक्षित परिचालन और प्रधानमंत्री के अमृत भारत योजना के तहत चयनित 505 स्टेशनों के शिलान्यास के कार्यक्रम के दौरान बेहतरीन प्रबंध कौशल प्रदर्शित करने व कुशल नेतृत्व क्षमता के लिए दी गयी है. रेलवे अब उनको विशेष ट्रेनिंग के लिए अधिकारियों के ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट आफ रेल ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट, लखनऊ एक सप्ताह के लिए भेजा जा रहा है. रेलवे ने प्रबंध कौशल विकसित करने और व्यक्तित्व विकास के लिए देश भर के चुने हुए लोगो को यह ट्रेनिंग देने का सिलसिला शुरू किया है. ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद एसएस दिलीप कुमार का उपयोग लोकल स्तर पर अन्य कर्मचारियों के प्रशिक्षण देने के लिए कर सकती है. मोतिहारी एसएस को मैन ऑफ द मंथ एवार्ड मिलने पर वरीय एसएस राकेश त्रिपाठी, स्टेशन मास्टर श्याम कुमार, विपिन कुमार, राजेश कुमार, कौशल सर्राफ, विनोद कुमार सहित रेल कर्मी रामनाथ राम आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है