14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 जून से सुबह से खुले रहेंगे पशुपतिनाथ मंदिर के चारों कपाट

नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित बाबा पशुपतिनाथ मंदिर के चारों कपाट को भक्तों के दर्शन के लिए खोला जायेगा.

रक्सौल : नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित बाबा पशुपतिनाथ मंदिर के चारों कपाट को भक्तों के दर्शन के लिए खोला जायेगा. आगामी 15 जून यानि नेपाली कैंलेंडर के अनुसार आषाढ़ महीने की पहली तारीख से इसका अनुपालन किया जायेगा. पशुपतिनाथ क्षेत्र विकास कोष के प्रवक्ता रेवती रमण अधिकारी ने बताया कि 15 जून से सभी चारों कपाट को सुबह 4 बजे से ही खोल दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि इससे पहले मंदिर में मुख्य भट्ट के प्रवेश के बाद ही सुबह 8.30 बजे के बाद तीन कपाट को खोला जाता था, लेकिन लगातार यहां दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर कमिटी के द्वारा यह निर्णय लिया गया है. सुबह 4 बजे से ही मंदिर का चारों कपाट खोल दिया जायेगा. जिससे भक्त आसानी से कम समय में भगवान का दर्शन कर पायेंगे. इससे पहले से चले आ रहे नियम के अनुसार महाशिवरात्रि, हरितालिका तीज, बालाचचर्तुदशी के दिन ही मंदिर का चारों कपाट सुबह 4 बजे खोला जाता था. कोरोना काल के बाद यह पहला मौका है, जब भारी संख्या में भारतीय पर्यटक नेपाल का रुख कर रहे हैं. नेपाल जाने वाले भारतीय पर्यटकों का सबसे प्रमुख तीर्थ बाबा पशुपतिनाथ का मंदिर ही होता है. लाखों भक्तों की आस्था यहां मंदिर से जूड़ी हुई है, ऐसे में दक्षिण भारत के साथ-साथ पूरे देश और विदेश से भी लोग बाबा पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए पहुंचते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें