Heat Wave In Bihar: बिहार में आसमान आग उगल रहा है. गर्मी इतनी तेज है कि कई लोग सड़क पर गिरकर मर रहे हैं. गुरुवार को पूरे बिहार में 52 लोगों की लू लगने से मौत हो गयी. इनमें नौ मतदानकर्मी भी शामिल हैं. सबसे अधिक 20 लोगों ने औरंगाबाद जिले में दम तोड़ा. गर्मी ने बुधवार को ही प्रदेश में 54 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. यह बिहार का ऑल टाइम हाइ है. इससे पहले 1970 में गया का पारा 47.1 डिग्री तक पहुंचा था, जो रिकॉर्ड था. गुरुवार को भी दक्षिणी बिहार में जबरदस्त लू चली. बक्सर और औरंगाबाद में घातक लू दर्ज की गयी है. हालांकि, औरंगाबाद में पिछले दिनों की तुलना में पारा दो डिग्री घटा है.
औरंगाबाद में गर्मी और लू से 20 लोगों की मौत
औरंगाबाद में गुरुवार को भीषण गर्मी और लू से 20 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों के परिजनों के अनुसार लू लगने से सभी में तेज बुखार, उल्टी और दस्त की शिकायत सामने आयी थी. 16 मौतें सदर अस्पताल में हुई हैं. हालांकि, इनमें से कई लोग अस्पताल पहुंचने के पहले ही दम तोड़ चुके थे. डॉक्टरों ने अधिकतर मौतों का कारण लू बताया है. हालांकि, सरकारी स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है. बड़ी बात यह है कि सदर अस्पताल में तीन से चार बॉडी ऐसी थी, जिनकी पहचान ही नहीं हो सकी है.
अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार ने बताया कि लू लगने की शिकायत पर अधिकतर लोगों को भर्ती कराया गया था. अस्पताल में जितने मरीज इलाज कराने पहुंच रहे थे, उनकी स्थिति बेहद खराब दिख रही थी. वहीं, रफीगंज सीएचसी में चार लोगों ने दम तोड़ा.
रोहतास में चार और गया में तीन की मौत
हीट वेव की चपेट में आने से रोहतास जिले में गुरुवार को अलग-अलग जगहों पर छह लोगों की मौत हो गयी. इनमें एक हेडमास्टर और एक चुनावकर्मी भी शामिल हैं. उधर गया में अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों की मौत हो गयी. इसमें एक छह माह का बच्चा भी शामिल है.
बेगूसराय में लू लगने से तीन लोगों की मौत हो गई
बेगूसराय जिले के अलग-अलग जगहों पर हीटवेव के कारण गुरुवार को तीन लोगों की मौत हो गयी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा निवासी राजनीति राय के पुत्र आयुष कुमार (12 वर्ष) की मौत लू की चपेट में आने से हो गयी. वहीं दूसरी ओर बस स्टैंड में दोपहर खगड़िया जिले की एक महिला जैसे ही गाड़ी पकड़ने के लिए स्टैंड पहुंची, मूर्छित होकर गिर पड़ी. बाद में उसकी मौत हो गयी. इधर, बलिया में गर परिषद क्षेत्र के लखमिनियां वार्ड 28 के बभनटोली गांव निवासी 36 वर्षीय साकेत कुमार सिंह की मौत भी लू लगने हो गयी. उधर, खगड़िया के परबत्ता में एक बच्चे की लू लगने से मौत की सूचना है.
बिहारशरीफ : सीवान के होमगार्ड समेत दो की मौत
सीवान जिले से नालंदा में चुनाव कराने के लिए पहुंचे होमगार्ड जवान की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी. मृत होमगार्ड का नाम रमेश प्रसाद बिंद है. वे सीवान जिले के नौतन थाना के सिमरियाबिन गांव के रहने वाले थे. वे 26 मई को सीवान से होमगार्ड जवान नालंदा में चुनाव कराने के लिए आये थे. इधर, राजगीर में भीषण गर्मी से मेयार गांव निवासी लालदेव पांडेय (80 वर्ष) की मौत हो गयी. उधर, शेखपुरा में लू लगने से आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका की मौत हो गयी. मृत सहायिका की पहचान धनेश्वरी देवी के रूप में हुई है.
बक्सर में लू से बीएमपी जवान व शिक्षक की गयी जान
बक्सर के नावानगर स्थित सिकरौल थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च में शामिल बीएमपी जवान की लू लगने से मौत हो गयी. मृत जवान मोन बहादुर क्षेत्री पटना स्थित बीएमपी-एक में कार्यरत था. मोनबहादुर दार्जिलिंग का रहनेवाला था. वहीं, लू लगने के कारण गुरुवार को चुनाव ड्यूटी में आये एक शिक्षक की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य बीमार हो गये.
जहानाबाद और अरवल में लू लगने से सात की मौत
जहानाबाद जिले में लू लगने से छह लोगों की मौत की सूचना है. हालांकि जिला प्रशासन ने चार लोगों की ही मौत की पुष्टि की है. वहीं वंशी (अरवल) सोनभद्र निवासी गणेश दास की भी लू लगने से बधार में ही मौत हो गयी.
मुजफ्फरपुर में मूर्छित होकर गिरे होटल संचालक, मौत
मुजफ्फरपुर में भीषण गर्मी से गुरुवार की दोपहर सरैयागंज टावर के पास लकी होटल के संचालक रंजीत ठाकुर उर्फ टुनटुन जी मूर्छित होकर गिर गये. आसपास के लोग और स्टाफ ने ऑटो पर लाद कर उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वह कोल्हुआ के रहने वाले थे. कई साल से सरैयागंज टावर के पास होटल का संचालन कर रहे थे.
मसौढ़ी में एक मतदान कर्मी की मौत, 12 बेहोश
पटना के मसौढ़ी में गुरुवार को चुनाव ड्यूटी में लगे एक चुनाव कर्मी की मौत हो गयी, जबकि डिस्पैच सेंटर में 12 कर्मी बेहोश हो गये. दरअसल, गुरुवार को कर्मचारी राज्य बीमा निगम में कार्यरत उच्च वर्गीय लिपिक सुनील कुमार पाटलिपुत्र संसदीय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मसौढ़ी के गिरिजा कुंअर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मतदान अधिकारी-1 के रूप में मतदान सामग्री लेने गये थे. वहां वे सन स्ट्रोक के कारण वे बेहोश हो गये. उन्हें आनन-फानन में एम्बुलेंस से पटना स्थित एम्स लाया गया. एम्स में ही इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी.
छपरा में चार और बाढ़ में एक की मौत
छपरा में गर्मी के कारण चार लोगों की मौत की सूचना है. वहीं, पटना जिले के बाढ़ में एक महिला की मौत रेलवे प्लेटफॉर्म पर ही हो गयी.
हीट वेव से मरनेवालों में नौ चुनाव कर्मी
गुरुवार को हीट वेव से मरनेवाले में नौ चुनावकर्मी भी शामिल हैं. इनमें चुनाव ड्यूटी योगदान के लिए रोहतास के डेहरी ऑन सोन आये राजपुर के सबेया गांव के मिडिल स्कूल में पदस्थापित हेडमास्टर रामप्रवेश राम की मौत हो गयी. इनके अलावा चुनाव ड्यूटी में योगदान करने के बाद नासरीगंज चकबंदी कार्यालय में कार्यरत अमीन अफजल की भी मौत लू लगने से हो गयी. उधर चुनाव ड्यूटी में योगदान कर लौट रहे शिवसागर प्रखंड के मध्य विद्यालय पताढ़ी के 50 वर्षीय शिक्षक ललित पासवान की मृत्यु हो गयी.
वहीं, औरंगाबाद में चुनावी प्रशिक्षण के लिए आये रफीगंज सीएचसी के कर्मी मो कल्लू की मौत हीट वेव से सदर अस्पताल में हो गयी. इसी तरह से मसौढ़ी में कर्मचारी राज्य बीमा निगम में कार्यरत उच्च वर्गीय लिपिक सुनील कुमार, बक्सर में बीएमपी जवान मोन बहादुर और चुनाव ड्यूटी में आये एक शिक्षक और बिहारशरीफ में होमगार्ड जवान रमेश प्रसाद बिंद की मौत हो गयी.