चिरकुंडा. कुमारधुबी कोलियरी मैदान में आयोजित द्वितीय अमिताभ चौधरी मेमोरियल वीमेंस टी 20- क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे क्वार्टर फाइनल में गुरुवार को आद्रा (प.बंगाल) क्रिकेट एकेडमी ने 44 रन से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश किया. आद्रा क्रिकेट एकेडमी का फाइनल में मुकाबला आयोजक माही क्रिकेट क्लब की टीम से होगा. मुख्य अतिथि शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत की मुखिया अनामिका देवी व विशिष्ट अतिथि माही क्रिकेट क्लब की सचिव दोएल घोष ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. आद्रा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाये. रश्मि गुड़िया ने 51 व मोनिका मुर्मू ने 23 रन का योगदान दिया. जवाबी पारी खेलते हुए देवघर की टीम छह विकेट के नुकसान पर मात्र 107 रन ही बना सकी. आद्रा की रूमा महतो ने 2 व ममता ने एक विकेट लिया. रश्मि गुड़िया को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया. टूर्नामेंट का आयोजन माही क्रिकेट क्लब व वाणी मंदिर क्लब कुमारधुबी के सौजन्य से किया जा रहा है. मौके पर जेएससीए के सदस्य अभिजीत घोष, संजय यादव, विश्वनाथ दास, संजीव मजूमदार, प्रो दीपक सिंह, कुंदन कुमार राज, भागीरथ रजवार, चंद्रशेखर सिंह, प्रभाकर विश्वकर्मा, रामजी यादव, संजीत यादव, मेघनाथ कुमार, विकास कुमार, अशोक यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है