19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया पर गलत शपथपत्र देकर चुनाव जीतने का आरोप

मुखिया पर गलत शपथपत्र देकर चुनाव जीतने का आरोप

जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बीडीओ से मांगा जांच प्रतिवेदन सौरबाजार. मुखिया द्वारा चुनाव के समय गलत शपथपत्र लगाकर चुनाव लड़ने और जीतने का एक मामला सामने आया है. मामला सौरबाजार प्रखंड के सहुरिया पश्चिमी पंचायत से जुड़ा हुआ है. जहां की मुखिया पुष्पा देवी पर उनके हीं पंचायत के बखड़ी गांव निवासी उदय यादव समेत अन्य लोगों ने प्रमंडल और जिला के वरीय पदाधिकारी को दिए आवेदन में कहा था कि चुनाव के समय निर्वाचित मुखिया पुष्पा देवी द्वारा अपनी उम्र और आय से जुड़ी गलत जानकारी शपथ पत्र के माध्यम से कार्यालय को दी गयी है. जिसकी जांच होनी चाहिए. आवेदन के आलोक में कोसी प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र लिखकर उक्त विषय की जांचकर प्रतिवेदन देने का आदेश जारी किया गया है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को जारी किए गये पत्र में कहा है कि मुखिया द्वारा चुनाव के समय दिये गये शपथ पत्र की जांच के साथ-साथ मुखिया का महत्व लेकर रिपोर्ट जिला पंचायती राज कार्यालय को उपलब्ध कराया जाये. ताकि कोसी प्रमंडलीय आयुक्त को इस मामले में रिपोर्ट अग्रसारित किया जा सके. अब मुखिया द्वारा दिया गया शपथपत्र गलत है या सही यह बात पदाधिकारियों द्वारा की जा रही जांच रिपोर्ट के बाद ही चल पायेगा. इस संबंध में मुखिया पुष्पा देवी और और उनके पति विष्णुदेव यादव ने कहा कि हमने चुनाव के समय शपथ पत्र के माध्यम से विभाग को सही जानकारी दी है. राजनीतिक साजिश के तहत यह आरोप लगाया जा रहा है जांच में सच्चाई सामने आ जायेगी. इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी नेहा कुमारी ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा इस मामले की जांच के लिए टीम गठित की गयी है. जल्द ही जांच के बाद रिपोर्ट उपलब्ध कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें