17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह माह से नहीं मिला पेंशन, विवि शिक्षक करेंगे आंदाेलन

- एक जून को पूर्णिया विश्वविद्यालय सेवानिवृत्त शिक्षक संघ की आपात बैठक पूर्णिया. पूर्णिया विवि से छह महीने से पेंशन नहीं मिलने के विरोध में सेवानिवृत शिक्षक आंदाेलन करेंगे.

– एक जून को पूर्णिया विश्वविद्यालय सेवानिवृत्त शिक्षक संघ की आपात बैठक पूर्णिया. पूर्णिया विवि से छह महीने से पेंशन नहीं मिलने के विरोध में सेवानिवृत शिक्षक आंदाेलन करेंगे. इसे लेकर एक जून को पूर्णिया विश्वविद्यालय सेवानिवृत्त शिक्षक संघ की आपात बैठक बुलायी गयी है. पूर्णिया विश्वविद्यालय सेवानिवृत्त शिक्षक संघ सह बिहार विश्वविद्यालय सेवानिवृत्त शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष डॉ सिकन्दर प्रसाद यादव ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय में सेवानिवृत्त शिक्षकों को विगत छह महीने से पेंशन भुगतान नहीं होने के कारण शिक्षकों के सामने गंभीर आर्थिक स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जबकि बिहार के अन्य विश्वविद्यालय पटना विश्वविद्यालय,आरा विश्वविद्यालय, बिहार विश्वविद्यालय ने अपने आंतरिक स्रोत से अद्यतन पेंशन भुगतान कर दिया है. पैतृक विश्वविद्यालय बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा तथा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा में भी फरवरी 24 तक का भुगतान हो गया है. अन्य विश्वविद्यालयों ने शिक्षकों को पेंशन भुगतान कर संवेदनशील होने का मिशाल कायम की है. वहीं पूर्णिया विश्वविद्यालय ने सेवा निवृत्त शिक्षकों को पेंशन भुगतान नहीं कर संवेदनहीनता का परिचय दिया है. पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीनता के कारण बार बार पूर्णिया विश्वविद्यालय में सेवानिवृत्त शिक्षकों को पेंशन भुगतान में अनावश्यक विलंब हो रहा है. पेंशन के सवाल को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय सेवानिवृत्त शिक्षक संघ की आपात बैठक 01 जून को विश्वविद्यालय परिसर में होगी. बैठक में माननीय कुलपति से दो महीने का पेंशन भुगतान आंतरिक स्रोत से करने की मांग की जायेगी. पेंशन भुगतान नहीं होने पर विश्वविद्यालय में तालाबंदी एवं अन्य विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया जाएगा. यह निर्णय पूर्णिया विश्वविद्यालय सेवानिवृत्त शिक्षक संघ के सचिव सह उपाध्यक्ष बिहार विश्वविद्यालय सेवा निवृत्त शिक्षक संघ के डॉ चद्रकांत यादव ने अन्य शिक्षकों से परामर्श कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें