20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलेक्ट्रिशियन के गुम डॉक्यूमेंट व मोबाइल फोन से निकल गया लोन

वरीय संवाददाता, देवघर:

कोलकाता में इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाले कुंडा थाना क्षेत्र के कुरूमटांड़ गांव निवासी शंकर यादव का मोबाइल फोन सहित आधार कार्ड व अन्य कागजात खो गया

वरीय संवाददाता, देवघर:

कोलकाता में इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाले कुंडा थाना क्षेत्र के कुरूमटांड़ गांव निवासी शंकर यादव का मोबाइल फोन सहित आधार कार्ड व अन्य कागजात खो गया था. उसके मोबाइल व गुम कागजातों के आधार पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 5.76 लाख रुपये का लोन ले लेने का मामला सामने आया है. जानकारी होते ही शंकर इस संबंध में शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा. उसने बताया कि, पश्चिम बंगाल के कोलकाता में वह प्राइवेट इलेक्ट्रिशियन का काम करता है. वर्ष 2019 में ट्रेन से आने के दौरान उसका मोबाइल, आधार कार्ड सहित अन्य कागजात खो गया था. उसने उस वक्त साइबर थाने में ही शिकायत दर्ज करायी थी. इधर उसे कुछ पैसों की जरूरत पड़ी तो कोलकाता के एक प्राइवेट फाइनांसर से लोन लेने पहुंचा. उस क्रम में उसे पता चला कि उसका सिविल स्कोर सही नहीं है. शंकर ने बताया कि अब तक कोई लोन उसने लिया ही नहीं है. हालांकि सिविल स्कोर ऑनलाइन में पता चला कि उसके कागजातों के आधार पर बिहार के किसी व्यक्ति ने 5. 76 लाख रुपये का लोन ले लिया है. मामले में शंकर ने कार्रवाई की मांग की है.

हाइलाइट्स

————————–

* कोलकाता में इलेक्ट्रिशियन का काम करता है कुंडा थाना क्षेत्र के कुरूमटांड़ गांव निवासी शंकर यादव

* वर्ष 2019 में घर आने के दौरान ट्रेन में खो गया था उसका माेबाइल सहित आधार कार्ड व अन्य कागजात

* लोन की जरूरत पड़ने पर वह कोलकाता में गया प्राइवेट फाइनांसर के पास, जहां पता चला कि उसके नाम पर बिहार में लिया गया है लोनB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें