16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा की आत्महत्या के बाद रांची से पहुंचे अधिकारी

मनिका प्रखंड में संचालित कल्याण गुरुकुल में प्रशिक्षण ले रही छात्रा रूपा कुमारी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी.

लातेहार. मनिका प्रखंड में संचालित कल्याण गुरुकुल में प्रशिक्षण ले रही छात्रा रूपा कुमारी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. इस घटना के बाद गुरुकुल का संचालन कर रहे प्रेज्ञा फाउंडेशन के अधिकारी अंशु ने गुरुवार को कल्याण गुरुकुल पहुंच कर प्राचार्य निरंजन कुमार राय और वार्डन से घटना की जानकारी ली है. उन्होंने गुरुकुल में प्रशिक्षण ले रही छात्राओं से भी इस बारे में पूछताछ की है. ज्ञात हो कि गढ़वा जिला के देवकुमार पासवान की दो पुत्री रूपा कुमारी व श्वेता कुमारी ने कल्याण गुरुकुल में स्मार्ट फोन असेंबल के प्रशिक्षण में नामांकन लिया था. रूपा कुमारी ने बुधवार को गुरुकुल के एक कमरा में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. श्री अंशु ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रूपा ने बुधवार को नियमित तरीके से प्रशिक्षण भी लिया था. इसके बाद दोपहर में अपने पिता से बात कर गुरुकुल में अभिभावक बैठक होने की जानकारी भी दी थी. दो तरह का दिया जाता है प्रशिक्षण राज्य भर के 24 जिला में 28 गुरुकुल का संचालन होता है. लातेहार जिले के मनिका प्रखंड में संचालित गुरुकुल में केवल बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है. यहां स्मार्ट फोन असेंबल व सिलाई का प्रशिक्षण मिलता है. श्री अंशु ने बताया कि वर्तमान समय में यहां 56 बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 45 से 60 दिन का कोर्स होता है. जिसे विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिलाया जाता है. उन्होंने बताया कि अभी सिलाई के लिए एक तथा स्मार्ट फोन असेंबल के लिए दो प्रशिक्षक उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें