फोटो- 30 रॉक फार्ड
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
: बिरसानगर स्थित रॉक फॉर्ड पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में बुधवार को साकची गोलचक्कर पर राहगीरों के बीच शरबत का वितरण किया गया. साकची गोलचक्कर से आने जाने वाले सैकड़ों लोगों ने शरबत का सेवन किया. रॉक फॉर्ड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अंकिता पार्थो मिश्रा ने बताया कि शहर में गर्मी काफी ज्यादा पड़ रही है. ऐसे में काम को लेकर सड़क पर सैकड़ों लोग घूम रहे हैं. ऐसे में उनको थोड़ी राहत देने के उद्देश्य से शरबत का वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे से दोपहर करीब दो बजे तक राहगीरों के बीच शरबत वितरण किया गया. शरबत वितरण कार्यक्रम के बाद उक्त जगह की साफ- सफाई भी सदस्यों के द्वारा की गयी. इस मौके पर स्कूल प्रबंधन की ओर से विमल तिवारी, संजीव तिवारी, अन्नेषा मिश्रा, पंकज कुमार, एस नेहा, श्रृजा, मानिक समेत अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है