खेत से आ रहा था घर, अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मारा धक्का सलखुआ. ट्रैक्टर की चपेट में आने से भाजपा नेता सितुआहा भरना निवासी बुधन यादव उर्फ बिंदेश्वरी यादव के पुत्र 38 वर्षीय भूपेंद्र यादव की मौत हो गयी. घटना गुरुवार की अहले सुबह की बतायी जाती है. भूपेंद्र यादव खेत से घर आ रहा था कि एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. जब तक ग्रामीण इक्कठा हुए तब तक ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गया. अचानक हुई घटना से भाजपा नेता के घर कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर भाजपा नेता रितेश रंजन, पूर्व जिप अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव, जिप अध्यक्ष किरण देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र यादव, सर्वेश साह, मिथिलेश भगत, यादवेंद्र प्रताप, जवाहर यादव, पैक्स अध्यक्ष दिनेश यादव, सुभाष यादव, मिथिलेश जायसवाल, गयानंद मुक्ति बोध, रामानुज यादव, बिनोद यादव नागा आदि ने शोक व्यक्त किया है. बख्तियारपुर में ब्लॉक, 3 दिन से विलंब से चल रही राज्यरानी सहरसा. पटना-मोकामा रेलखंड के बख्तियारपुर स्टेशन के पास करीब 3 दिन से नॉन इंटरलॉकिंग कार्ड के कारण ब्लॉक लिया रहा है. इस वजह से पटना-सहरसा राज्यरानी सुपरफास्ट ट्रेन तीन दिनों से 3 घंटे से अधिक विलंब से सहरसा जंक्शन पहुंच रही है. गुरुवार को भी राज्यरानी एक्सप्रेस विलंब रही. गर्मी में यात्रियों का हाल बेहाल रहा. करीब एक घंटे से अधिक टेक बीघा स्टेशन पर राज्यरानी एक्सप्रेस को रोक दी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है