बीएड का रिजल्ट प्रकाशित करने की मांग व स्नातक सेमेस्टर वन में नामांकन प्रक्रिया तत्काल स्थगित करने के निर्णय के विरोध में एबीवीपी द्वारा कुलपति का पुतला दहन करने की घटना की टीएमबीयू प्रशासन ने तीखी भर्त्सना और निंदा करते हुए इसे अशोभनीय बतलाया है. परीक्षा नियंत्रक डाॅ आनंद कुमार झा ने कहा की छात्र संगठन एबीवीपी का प्रदर्शन पूरी तरह से गलत है. बीएड की परीक्षा कल ही दोपहर में खत्म हुई है.. उसके ठीक कुछ देर बाद एबीवीपी के छात्रों ने रिजल्ट प्रकाशित करने की मांग को लेकर कुलपति का पुतला फूंक जो अव्यवहारिक और निंदनीय है. परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद रिजल्ट की मांग करना कहां तक उचित और जायज है. एबीवीपी के छात्र जानबूझकर विश्वविद्यालय और कुलपति की गरिमा और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचा रहे हैं. जबकि स्नातक सेमेस्टर वन के नामांकन प्रक्रिया को अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्णय सिंडीकेट का है. सिंडीकेट का निर्णय सर्वमान्य होता है. ऐसे में छात्रों का प्रदर्शन बेवजह है. परीक्षा नियंत्रक ने कहा की कुलपति छात्रों के हित में दिन रात काम कर रहे हैं. छात्र हित टीएमबीयू प्रशासन के लिए सर्वोपरि है. एबीवीपी संगठन कुलपति को बदनाम करने की साजिश कर रहा है. —————————– डायट बांका में 260 शिक्षक प्रशिक्षण में लेंगे भाग जिले के कक्षा एक से पांच तक के 260 शिक्षकों को डायट बांका में तीन से आठ जून तक आवासीय एफएलएन प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसे लेकर जिला शिक्षा विभाग के एसएसए जमाल मुस्तफा ने पत्र जारी किया है. विभाग से जारी पत्र में प्रशिक्षण से संबंधित दिशा-निर्देश भी उन शिक्षकों के लिए जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है