18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर पुलिस जिला के थानों में 61 कैमरे बंद

प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार ने गुरुवार को थानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की स्थिति की समीक्षा की. भागलपुर जिले के थानों में 604 कैमरे लगे हैं, जिसमें 543 कार्यरत हैं. कुछ थानों का नये भवनों के निर्माण होने के कारण कैमरे बंद हैं नवगछिया पुलिस जिला के सभी थानों में लगे कुल 199 कैमरे कार्यरत हैं.

प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार ने गुरुवार को थानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की स्थिति की समीक्षा की. भागलपुर जिले के थानों में 604 कैमरे लगे हैं, जिसमें 543 कार्यरत हैं. कुछ थानों का नये भवनों के निर्माण होने के कारण कैमरे बंद हैं नवगछिया पुलिस जिला के सभी थानों में लगे कुल 199 कैमरे कार्यरत हैं. एसएसपी को अविलंब टाटा एंडवांस सिस्टम के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर से संपर्क कर मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया. बांका जिले के थानों में सभी 294 सीसीटीवी कैमरे कार्यरत हैं. एंडवांस सिस्टम के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर को निदेशित किया गया कि प्रत्येक सप्ताह सभी थानों का निरीक्षण कर यह तय कर लें कि कैमरे कार्यरत हैं या नहीं. खराबी की सूचना पाये जाने पर उसे अविलंब ठीक करेंगे. इस मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक विवेकानंद, भागलपुर के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, बांका डीएम अंशुल कुमार, भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार, बांका एसपी डॉ सत्य प्रकाश, नवगछिया एसपी पूरण झा मौजूद थे.

——————–

मतगणना के समय पर्याप्त संख्या में स्क्रीन लगायें : आयुक्त

प्रमंडलीय आयुक्त ने लोकसभा चुनाव के मतगणना कार्यों की समीक्षा की. निर्देश दिया कि सबसे पहले बैलेट पेपर की गणना ससमय पूर्ण करेंगे. इसके लिए दक्ष पदाधिकारियों व कर्मियों को रखेंगे. प्रर्याप्त संख्या में स्क्रीन लगाने की व्यवस्था कर ली जाये. भीषण गर्मी के मद्देनजर प्रर्याप्त मात्रा में पानी, ग्लुकोज, मेडिकल टीम, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, पंखा आदि की व्यवस्था कर ली जाये. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरिकेडिंग, प्रर्याप्त पुलिस की व्यवस्था और रिजर्व में रखे गये कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर रखने की व्यवस्था की जाये. एक दिन पूर्व मतगणना कार्यों से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया जाये.

——————-

भागलपुर में सेवांत लाभ के सात मामले लंबित

आयुक्त ने बैठक में सेवांत लाभ व अनुकंपा की भी समीक्षा की. भागलपुर जिले में सेवांत लाभ के सात और अनुकंपा के आठ मामले लंबित पाये गये. बांका जिले में सेवांत लाभ से संबंधित नौ और अनुकंपा के 11 मामले लंबित मिले. भागलपुर के जिलाधिकारी ने बताया कि सेवांत लाभ से संबंधित न्यायालय में लंबित तीन मामले को छोड़ कर शेष सभी लंबित मामलों का निष्पादन कर लिया जायेगा. अनुकंपा से संबंधित आठ लंबित मामले में से सात मामलों का निष्पादन अगली बैठक के पूर्व कर लिया जायेगा. बांका के डीएम ने बताया कि सेवांत लाभ से संबंधित नौ मामले में से न्यायालय में लंबित तीन मामले को छोड़ कर शेष छह मामलों में से पांच लंबित मामलों का निष्पादन हो जायेगा. अनुकंपा से संबंधित 11 लंबित मामले में से दो मामले नये हैं. नौ मामले में से पांच मामले को अगली बैठक के पूर्व निष्पादित कर लिया जायेगा. आयुक्त ने इन दोनों तरह के मामले का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें