प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार ने गुरुवार को थानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की स्थिति की समीक्षा की. भागलपुर जिले के थानों में 604 कैमरे लगे हैं, जिसमें 543 कार्यरत हैं. कुछ थानों का नये भवनों के निर्माण होने के कारण कैमरे बंद हैं नवगछिया पुलिस जिला के सभी थानों में लगे कुल 199 कैमरे कार्यरत हैं. एसएसपी को अविलंब टाटा एंडवांस सिस्टम के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर से संपर्क कर मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया. बांका जिले के थानों में सभी 294 सीसीटीवी कैमरे कार्यरत हैं. एंडवांस सिस्टम के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर को निदेशित किया गया कि प्रत्येक सप्ताह सभी थानों का निरीक्षण कर यह तय कर लें कि कैमरे कार्यरत हैं या नहीं. खराबी की सूचना पाये जाने पर उसे अविलंब ठीक करेंगे. इस मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक विवेकानंद, भागलपुर के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, बांका डीएम अंशुल कुमार, भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार, बांका एसपी डॉ सत्य प्रकाश, नवगछिया एसपी पूरण झा मौजूद थे.
——————–
मतगणना के समय पर्याप्त संख्या में स्क्रीन लगायें : आयुक्त
——————-
भागलपुर में सेवांत लाभ के सात मामले लंबितआयुक्त ने बैठक में सेवांत लाभ व अनुकंपा की भी समीक्षा की. भागलपुर जिले में सेवांत लाभ के सात और अनुकंपा के आठ मामले लंबित पाये गये. बांका जिले में सेवांत लाभ से संबंधित नौ और अनुकंपा के 11 मामले लंबित मिले. भागलपुर के जिलाधिकारी ने बताया कि सेवांत लाभ से संबंधित न्यायालय में लंबित तीन मामले को छोड़ कर शेष सभी लंबित मामलों का निष्पादन कर लिया जायेगा. अनुकंपा से संबंधित आठ लंबित मामले में से सात मामलों का निष्पादन अगली बैठक के पूर्व कर लिया जायेगा. बांका के डीएम ने बताया कि सेवांत लाभ से संबंधित नौ मामले में से न्यायालय में लंबित तीन मामले को छोड़ कर शेष छह मामलों में से पांच लंबित मामलों का निष्पादन हो जायेगा. अनुकंपा से संबंधित 11 लंबित मामले में से दो मामले नये हैं. नौ मामले में से पांच मामले को अगली बैठक के पूर्व निष्पादित कर लिया जायेगा. आयुक्त ने इन दोनों तरह के मामले का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है