22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारवाड़ी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य को दी गयी विदाई

मारवाड़ी कॉलेज में पूर्व प्राचार्य प्रो केसी झा का गुरुवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया.

मारवाड़ी कॉलेज में पूर्व प्राचार्य प्रो केसी झा का गुरुवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया. कॉलेज शिक्षक संघ की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो शिव प्रसाद यादव ने प्रो झा के कार्यकाल की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि श्री झा ने हमेशा शिक्षण को महत्व दिया. महाविद्यालय व विश्वविद्यालय में विभिन्न पदों को भी सुशोभित किया. अमिताभ घोष, बृजभूषण तिवारी , आशुतोष दत्ता, अरविंद शाह, सुधीर कुमार सिंह आलोक रंजन, स्वस्तिका दास प्रतिभा राजहंस,अक्षय रंजन,प्रभात कुमार,सिमरन भारती,रीना झा ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया. शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ संगीत कुमार ने प्रोफेसर झा के दीर्घ और स्वस्थ जीवन की कामना की. वहीं, पूर्व प्राचार्य डॉ केसी झा ने कॉलेज से अपने 40 वर्षों के जुड़ाव के बारे में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि मारवाड़ी कॉलेज की सामाजिकता व सौहार्द की प्रशंसा की. इसे बनाये रखना का आवाहन किया. संचालन डॉ संजय कुमार जायसवाल ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ अवधेश रजक व चंद्रलोक भारती ने किया. इस अवसर पर छात्र-छात्राएं आदि मौजूद थे. —————————— बीएड फाइनल ईयर का प्रैक्टिकल परीक्षा पांच जून से टीएमबीयू में संचालित बीएड कोर्स सत्र 2022-24 फाइनल ईयर का प्रैक्टिकल परीक्षा पांच जून से शुरू होगी. इसे लेकर विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने अधिसूचना जारी की है. डॉ झा ने कहा कि जिले के 15 बीएड कॉलेज में ही प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए छात्रों का होम सेंटर बनाया है. प्रैक्टिकल परीक्षा पांच से आठ जून तक सुबह 10 बजे से आरंभ होगी. कॉलेज के प्राचार्य ही केंद्राधीक्षक होंगे. इसे लेकर जिले के सभी बीएड कॉलेज को पत्र भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि एसआइपी-सी7 वी की परीक्षा होनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें