सकरा़ बीइओ रामयतन यादव ने गुरुवार को सकरा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नवलपुर मिश्रौलिया एवं प्राथमिक विद्यालय, बगाही उर्दू का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों विद्यालयों के चार शिक्षक अनुपस्थित थे. बीइओ ने दोनों विद्यालय के अनुपस्थित शिक्षकों की हाजिरी काट दी. बताया कि सुबह सात बजे उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवलपुर मिश्रौलिया का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान शिक्षक मुकेश कुमार एवं रूबी कुमारी बिना सूचना के गायब थे. वहीं 7.30 बजे उर्दू प्राथमिक विद्यालय बगाही का निरीक्षण किया, जिस समय शिक्षक मासूम रजा एवं मो नईम बिना सूचना के गायब थे. बीइओ ने बताया कि अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है