मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल में 15 जून से आइ ओटी शुरू हो जायेगा. इसके बाद से यहां मरीजों की आंखों का ऑपरेशन होगा. मरीजों को निशुल्क लेंस भी लगाया जायेगा. आइ ओटी के लिए सारे उपकरणों की खरीद हो चुकी है. एक उपकरण स्पिलिट लैंप भी दो-चार दिन में आ जायेगा. एसीएमओ डॉ सतीश कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल में आइ ओटी के लिए लंबे समय से काम चल रहा था, उपकरणों की खरीद नहीं होने के कारण इसकी शुरुआत नहीं हो पा रही थी, लेकिन अब आइ ओटी खुलने से मरीजों को परेशानी नहीं होगी. यहां आंख के तीन डॉक्टर भी हैं, इसलिये ऑपरेशन करने में किसी तरह की परेशानी नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है