लालू छपरा बाजार में शुरू हुआ विवाद प्रतिनिधि, पारू सब्जी खरीदने को लेकर बुधवार को थाने के लालू छपरा बाजार में हुई मारपीट में पांच लोग जख्मी हो गये. पारू सीएचसी से दो जख्मी को एसकेएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं, एक पक्ष द्वारा एक दर्जन लोगों को नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, बुधवार को रामपुर केशो मलाही गांव के फातमा खातून (55) अपने पुत्र मो साबिर (20) के साथ बाजार में सब्जी खरीदने आयी थी. इसी बीच लालू छपरा के कौशल राय पहुंचकर पहले सब्जी खरीदने की बात कहकर साबिर को धक्का देकर गिरा दिया. वहीं साबिर ने किलो से कौशल के सिर पर मारकर जख्मी कर दिया. कौशल अपने साथियों को बुला लिया, जिसने साबिर और उसकी मां के साथ मारपीट करने लगा. वहीं खुशबू खातून, बेबी खातून बचाने आयी तो उसको भी जमकर पिटाई कर दी. वहीं पारू सीएचसी से साबिर और बेबी को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल रेफर कर दिया गया. उधर, जख्मी फातमा ने कौशल राय, राजू राय, राहुल कुमार समेत एक दर्जन और 15 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी, जहां पुलिस ने कौशल राय, विकास कुमार उर्फ विककी तथा राहुल कुमार को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है