साठी. लौरिया प्रखंड के बसंतपुर पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भेडिहारी टोला में अत्यधिक गर्मी से लू लगने के कारण एक शिक्षिका बेहोश होकर गुरुवार को स्कूल में ही गिर गई. उसे बेहोशी की हालत में ग्रामीण एवं स्कूल के सहयोगियों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनपटिया भर्ती कराया गया है. उनकी हालत अभी ठीक बताई जा रही है. इस संदर्भ में राजकीय प्राथमिक विद्यालय भेडिहारी टोला के सहायक शिक्षक मुकेश प्रसाद ने बताया कि 10 बजे के आसपास विद्यालय की शिक्षिका राधा देवी कुर्सी पर विद्यालय में बैठी थी और गर्मी ज्यादा था देखते-देखते बेहोश होकर कुर्सी से नीचे गिर गई. फिर विद्यालय के रसोईया के द्वारा इसकी सूचना हम लोगों को दी गई हम लोग गांव के लोगों के सहयोग से बोलोरो गाड़ी ठीक कर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनपटिया लेकर के आए जहां डॉक्टर ने बताया कि अत्यधिक गर्मी के कारण बेहोश होकर गिर गई है. यहां बता दे कि बीपीएससी पास शिक्षिका मुंगेर जिला की रहने वाली हैं और राजकीय प्राथमिक विद्यालय भेडिहारी टोला में कार्यरत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है