बेनीपट्टी. अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में गुरुवार को सत्र 2023-25 की छात्राओं के बीच कैपिंग और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का एसडीएम मनीषा, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. सुशील कुमार, एएनएम ट्रेनिंग स्कूल की प्राचार्य निशि कुमारी सहित अन्य ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. बतादें कि सत्र 2023-25 के 53 प्रशिक्षित सहित कुल 93 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षणोपरांत पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करने””””””””आदि की सामूहिक शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम में कुल 143 छात्राओं ने शिरकत किया. कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ नरेश भीमसारिया, एसीएमओ डॉ. आरके सिंह, जिला गैरसंचारी रोग पदाधिकारी डॉ. एसएन झा, बेनीपट्टी के पीएचसी प्रभारी डॉ पीएन झा, बेनीपट्टी के बीडीओ डॉ. रवि रंजन ने भी भाग लेकर स्वास्थ्य सेवाओं की बुनियादी पहलुओं पर व्यापक प्रकाश डाला. प्राचार्य निशि कुमारी ने सभी आगंतुक अतिथियों को सम्मानित किया. अवसर पर स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया. मौके पर स्मिता कुमारी, हितेंद्र राय, एएनएम ट्रेनिंग स्कूल के उमेश प्रसाद सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है