चनपटिया . स्थानीय पुलिस ने कैथवलिया गोलीकांड के नामजद अभियुक्त पंकज कुमार उर्फ पंकज चौधरी को गुप्त सूचना पर गुरुवार की दोपहर चनपटिया बाजार से गिरफ्तार किया है. वह फरार था. पंकज चनपटिया थाना क्षेत्र के भैसही पोखरिया गांव का रहनेवाला है. थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने पंकज की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि वह पिछले चार माह से फरार चल रहा था. वही इस कांड के वांछित अभियुक्त सोनू चौधरी अब भी फरार चल रहा है. पुलिस मुख्यालय ने सोनू की गिरफ्तारी पर एसटीएफ का गठन एवं 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. बता दें कि विगत 24 जनवरी को कैथवलिया चौक के पास भूमि विवाद में पंकज चौधरी एवं उसके साथियों ने दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग कर पुलिस के सामने चुनौती पेश की थी. इस गोलीकांड के वादी कैथवलिया निवासी ओमप्रकाश प्रसाद ने आरोप लगाया था कि हमलावरों ने उसके निर्माणाधीन घर में फायरिंग करते हुए घुसे और तोड़फोड़ की. 15 से 20 राउंड हवा में फायरिंग कर जमीन खाली कर देने की चेतावनी दी. वही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है