कोलकाता.
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें हर जगह जिहाद और जमात ही नजर आ रहा है. यही वजह है कि हार की आशंका को देखते हुए वह अपनी बौखलाहट छिपा नहीं पा रहे हैं और इंडिया गठबंधन को इंडी जमात कहकर कटाक्ष कर रहे हैं. उनके इस बर्ताव पर पूरा देश हैरत में है. खुद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने माना है कि प्रधानमंत्री मोदी की भाषा उनके पद के अनुकूल नहीं है. वह पद की गरिमा को ताक पर रख दे रहे हैं. अधीर ने कहा कि अंतिम चरण का मतदान जहां होने वाला है, वहां पर पीएम मोदी सांप्रदायिक विभाजन की रेखा खींच रहे हैं. सभी मामलों में वह जमात की बात कह रहे हैं. उनका यह कदम समाज में विभाजन करना और सांप्रदायिक भेदभाव बढ़ाने वाला है. अधीर ने कहा कि इस बाबत कार्रवाई करने के लिए उन्होंने चुनाव आयोग को कांग्रेस की ओर से पत्र भी दिया है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को अंतिम चरण का प्रचार खत्म हो गया. लेकिन पीएम मोदी का प्रचार अभी खत्म नहीं हुआ है. यही वजह है कि वह प्रचार के लिए कन्याकुमारी चले गये हैं. वहां ध्यान लगाने के नाम पर प्रचार का केंद्र बिंदु बनेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है