उरीमारी. सौंदा बस्ती सरैया टोला सेल संचालन समिति सयाल डी की बैठक गुरुवार को सरैया टोला में हुई. बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष ललन प्रसाद ने की. बैठक में सेल संचालन समिति के अध्यक्ष नीतीश के घर पर हुई गोलीबारी की घटना की निंदा करते हुए इसमें शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गयी. समिति के कोषाध्यक्ष अखिलेश प्रसाद ने कहा कि 17 मई को घटना हुई थी. 13 दिन बीतने के बाद भी अपराधियों को पकड़ने में पुलिस कामयाब नहीं हो सकी है. इससे समिति व ग्रामीणों में रोष है. बैठक में कहा गया कि यदि एक सप्ताह के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो सेल संचालन समिति द्वारा भुरकुंडा-पतरातू मेन रोड को जाम कर दिया जायेगा. बैठक में कोषाध्यक्ष अरविंद प्रसाद, सह सचिव राजदीप प्रसाद, सुरेश गिरि, विक्रांत कुमार, मनोज कुमार, अनूप बाउरी, आमोद कुमार, फलेंद्र कुमार, अजय कुमार, श्रवण साहू उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है