29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट की चपेट में आने से वृद्ध की गयी जान, परिजनों में मचा कोहराम

दौलतपुर पंचायत के बेगमपुर गांव में गुरुवार की दोपहर विद्युत करेंट की चपेट में आने से एक वृद्ध व्यक्ति की जान चली गयी.

खोदावंदपुर. दौलतपुर पंचायत के बेगमपुर गांव में गुरुवार की दोपहर विद्युत करेंट की चपेट में आने से एक वृद्ध व्यक्ति की जान चली गयी. वृद्ध की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक बेगमपुर गांव के वार्ड तीन निवासी 71 वर्षीय विजयकांत झा हैं. घटना के संदर्भ में मृतक के परिजनों ने बताया कि विजयकांत अपने घर के बगल स्थित गौशाला में हल्दी साफ कर रहे थे, भीषण गर्मी के कारण उसने विधुत बोर्ड में नंगा तार को घुसा रहे थे. तभी अचानक विद्युत तार की चपेट में आ गये, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही खोदावन्दपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से आवश्यक जानकारी प्राप्त किया और मृतक के परिजनों द्वारा शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने की सहमति पर उन्हें पंचनामा बनाकर दाह संस्कार कराने की अनुमति दी. मृतक वृद्ध को दो पुत्रियाँ व एक पुत्र हैं जो अपने पिता के शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रो रहे थे. उसकी पत्नी भी अपने पति के वियोग में छाती पीटकर रो रही थी. मृतक वृद्ध का इकलौता पुत्र अमित कुमार उर्फ लालबाबू झा हैं जो भाजपा का दौलतपुर पंचायत का पंचायत अध्यक्ष हैं. उनके पिता की आकस्मिक मौत की खबर सुनते ही दर्जनों सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में भी शोक की लहर दौड़ गयी. उनके मौत की सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार शर्मा, मुखिया उमा कुमार चौधरी, सरपंच भोला पासवान, समाजसेवी गोपाल पासवान, नंद कुमार झा, सुशील कुमार झा, शिवकुमार उर्फ छोटे झा, कृष्ण कुमार झा, रामसेवक राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव कुशवाहा, पार्टी नेता अजय कुमार, रंजीत सिंह, हरेराम सिंह, रवीन्द्र कुमार सहित अनेक लोगों ने शोकाकुल परिजनों ने मिलकर सांत्वना दिया. मृतक वृद्ध के शव का दाह संस्कार बूढ़ीगंडक नदी स्थित समशान घाट में कर दिया गया, जहां मुखाग्नि उनके इकलौते पुत्र अमित कुमार झा ने दी. मिली जानकारी के अनुसार मृतक विजयकांत झा काफी मिलनसार प्रवृत्ति के थे. उनके अचानक मौत हो जाने से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें