औरंगाबाद कार्यालय. रफीगंज सरकारी अस्पताल के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी मो कल्लू की लू से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. मो कल्लू को चुनाव ड्यूटी में जाना था. वह ट्रेनिंग के लिए औरंगाबाद गया था. अचानक उसकी तबीयत खराब हो गयी. जिसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. इधर, रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि मो कल्लू को इलेक्शन डयूटी में लगाया गया था. लू की शिकायत पर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है