21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमल छाप को वोट करें, गोड्डा में विकास गढें : अक्षरा सिंह

हाथ में कमल लेकर अक्षरा सिंह ने किया 65 किमी का रोड शो

भाजपा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए गोड्डा पहुंचीं भोजपुरी सिने स्टार अक्षरा सिंह ने गुरुवार को गोड्डा जिले में करीब 65 किमी का रोड शो किया. हाथ में कमल फूल लिए हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग भाजपा के पक्ष में नारे लगा रहे थे. अक्षरा सिंह ने कमल छाप पर वोट करने की अपील की. अभिनेत्री ने कहा : कमल छाप को वोट करें, गोड्डा में विकास गढ़ें. रोड शो मेहरमा प्रखंड के बांडर क्षेत्र से शुरू होकर महागामा बाजार के साथ महादेव बथान होते हुए पथरगामा रूट से गोड्डा के सरौनी बाजार होते हुए हंसडीहा की ओर निकल गया. 65 किलोमीटर रोड शो के दौरान अक्षरा सिंह ने महिला व पुरुष मतदाताओं को हाथ जोड़ कर तथा युवाओं को हाथ हिलाकर भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की. रोड शाे करीब तीन घंटे तक चला, जिसमें डॉ निशिकांत दुबे को वोट देकर चौथी बार सांसद बनाने की अपील की गयी. मेहरमा में रोड शो की अगुआई भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश पासवान द्वारा बनाये गये रूट चार्ट के मुताबिक जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा कर रहे थे. अक्षरा सिंह बीच-बीच में अपनी कमर लचकाते हुए भीड़ का मनोरंजन भी कर रही थीं. भीड़ को संभालने में मेहरमा इंस्पेक्टर हरिकिशोर मंडल, थाना प्रभारी नीतीश अश्विनी जुटे थे. बता दें कि मेहरमा की धरती पर पहली बार किसी महिला अभिनेत्री का रोड शो होने के कारण सड़क के दाेनों और छतों पर अभिनेत्री को देखने के लिए देह झुलसाने वाली गर्मी में भी लोग खड़े थे. इधर, महागामा में केंचुआ चौक से बसुआ चौक पेट्रोल पंप तक 45 मिनट तक चले रोड शो में भाजपा कार्यकर्ता व आम लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों की भीड़ देखकर उत्साहित कलाकार ने जय श्री राम का जयघोष किया और भाजपा के चुनावी गीत गाकर लोगों से निशिकांत दुबे को जिताने की अपील की. करीब दो किलोमीटर तक रोड शो चला. इस दौरान राजेश उपाध्याय, अशोक कुमार सिंह, अरुण राम सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पार्टी का झंडा लेकर साथ चल रहे थे. तसवीर- 01 में हाथ में कमल लिये अक्षरा सिंह, 02 में मेहरमा में भारी भीड़ , 03 में छत व गुंबद के ऊपर चढ़कर सिने स्टार को देखते लोग, 04 में मेहरमा में लोगों की हुजूम, 05 में महागामा में अक्षरा सिंह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें