पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के दिवंगत पूर्व विधायक प्रशांत मंडल की दूसरी पुण्यतिथि भाजपा कार्यालय में मनायी गयी. कार्यक्रम में पोड़ैयाहाट व सरैयाहाट प्रखंड के बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड अध्यक्ष डब्लू भगत ने किया. इस दौरान शेखर मंडल, डॉ कमल भगत, सुरेश भगत, गजाधर सिंह, डोली गुप्ता, शांति मंडल, सीताराम मंडल, संतोष भगत, दीपक ठाकुर, अनिल भगत, शुभम साह, विकाश मोदी, सूरज दत्ता, जनार्दन सिंह, अजय साह, पबीरा दे, जयकृष्ण झा, रीता झा सहित अन्य मौजूद थे. वहीं कार्यक्रम के दौरान सांसद सह प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे स्व मंडल के मानस परिवर्तन स्थित आवास में पहुंचकर पुष्प अर्पित किया. इस दौरान स्व मंडल की पत्नी सह राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी, पुत्र शिवम स्नेही व शुभम स्नेही से देर तक बातें किया. श्री दुबे ने कहा कि कहा कि प्रशांत जी व्यक्तित्व के धनी, उदारीवादी व आर्दशवादी थे. प्रशांत जी कभी भी ठेकेदारी के लिए फोन नहीं किया, बल्कि हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए फोन करते थे. वो हमेशा क्षेत्र में उद्योग की स्थापना, अस्पताल, शैक्षिक संस्थान आदि की डिमांड करते थे. यहां के लोगों को रोजगार मिल सके, इस बात को लेकर जब पार्लियामेंट में मेरी भाषण होती थी तो फोन कर बार-बार बधाई देते थे. उन्हें हमेशा क्षेत्र के विकास की चिंता रहती थी. उनके चले जाने से क्षेत्र के लोगों के बीच कमी हमेशा खलती है. श्री दुबे ने कहा कि ममता जी को देश के पीएम मोदी जी ने जो सम्मान दिया है, वह गर्व करने वाली बात है. ममता जी हमेशा महिलाओं के हक के लिए लड़ने का काम किया है. राष्ट्रीय मंच से उनके द्वारा महिलाओं को सम्मान की बात आज जोरदार तरीके से उठायी जा रही है. दौरान ममता कुमारी ने कहा कि सांसद के साथ स्व मंडल जी का संबंध मित्रवत था. प्रशांत जी के गांव बकसरा में एक पुस्तकालय और उनके नाम से तोरण द्वार का निर्माण किया जा रहा है. उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिये मेरा पूरा परिवार और उनके चाहने वाले लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है