18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समर कैंप से बच्चों की निखरती है प्रतिभा : डीआरएम

चक्रधरपुर के रेल अधिकारी क्लब में 15 दिवसीय समर कैंप का समापन हुआ.

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के रेल अधिकारी क्लब में गुरुवार को रंगारंग आयोजन के साथ दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्याण समिति (सर्वो) का पंद्रह दिवसीय समर कैंप का समापन हुआ. समारोह में मुख्य अतिथि डीआरएम अरुण जातोह राठौड़ ने बच्चों द्वारा तैयार चित्रकला व हस्तकला का अवलोकन किया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया. मौके पर डीआरएम श्री राठौड़ ने कहा कि यह कैंप बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ है. यहां बच्चों ने काफी कम समय में खेल गतिविधियों में भाग लिया. अपने बेहतर समय का उपयोग कर मनोरंजन किया. इस कैंप का शुभारंभ 15 मई को किया गया था. इस कैंप में बच्चों ने चित्रकला, नृत्यकला, योगा, क्राफ्ट, पौधरोपण, आत्मरक्षा कौशल, प्राथमिक उपचार समेत अन्य खेल गतिविधियों में भाग लिया. इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक विनय कुजूर, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य चौधरी, डीइएन कोर्डिनेशन आरपी मीणा एवं सर्वो की अध्यक्ष लैला राठौड़, सचिव भारती मीणा, लोपामुद्रा मिश्रा, मोनिका गुप्ता व सर्वो की सदस्य मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें